ट्रैक मेंटेनरों को फिर मिलेगा साइकिल मेंटेनेंस भत्ता: Railway Board का आदेश जारी
ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के संघर्ष को मिली सफलता
चाईबासा/चक्रधरपुर(प्रकाश कुमार गुप्ता): रेलवे ट्रैक के रख-रखाव में अहम भूमिका निभाने वाले ट्रैक मेंटेनरों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। रेलवे बोर्ड ने ट्रैक मेंटेनरों को फिर से साइकिल मेंटेनेंस भत्ता देने की घोषणा कर दी है। यह भत्ता 2017 से बंद कर दिया गया था, विशेष रूप से दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में ट्रैकमैनों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था।
ट्रैक मेंटेनर अपने कार्यस्थल पर पहुंचने के लिए प्रायः साइकिल का उपयोग करते हैं। उन्हें पहले इस बाबत एक निश्चित राशि बतौर साइकिल मेंटेनेंस भत्ता दी जाती थी। भत्ते की बहाली की मांग को लेकर ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन (AIRTMU) ने लगातार संघर्ष किया और रेलवे अधिकारियों के साथ बैठकें कीं, साथ ही पत्राचार के जरिए भी अपनी मांगें रखीं।
AIRTMU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने इस मुद्दे को रेलवे बोर्ड तक पहुँचाया, जिसके फलस्वरूप बोर्ड ने इसे गंभीरता से लेते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) को निर्देश जारी किए। इसके बाद रांची, खड़गपुर, आद्रा और चक्रधरपुर मंडलों में साइकिल मेंटेनेंस भत्ता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अब जल्द ही इन चारों मंडलों के ट्रैक मेंटेनरों को साइकिल मेंटेनेंस का भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। यूनियन ने यह भी मांग की है कि भत्ते का भुगतान लंबित एरियर के साथ शीघ्र किया जाए।
AIRTMU अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने कहा, “यह ट्रैकमैनों की एक बड़ी जीत है। हमारी यूनियन ट्रैक मेंटेनरों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। हमें खुशी है कि वर्षों के संघर्ष के बाद रेलवे बोर्ड ने हमारी बात सुनी और न्याय किया।”