चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव तथा उप नेता राजेश कच्छप को बनाया गया है । कांग्रेस आरजीपीआरएस प्रदेश महासचिव त्रिशानु राय (Trishanu Roy) ने प्रदीप यादव तथा राजेश कच्छप से शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के उपरांत झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय , राँची में मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी । त्रिशानु राय ने कहा कि प्रदीप यादव के लंबे संसदीय व विधायी अनुभव का लाभ निश्चित रूप से कांग्रेस को मिलेगा।
Trishanu Roy ने नवनियुक्त कांग्रेस विधायक दल के नेता तथा उप नेता से मुलाकात कर दी बधाई
By SHEKHAR SUMAN - EDITOR
Leave a review Leave a review