West Singhbhum Scam (प्रकाश कुमार गुप्ता): बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफी था, हर शाख पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा इस कहावत को चरितार्थ प०सिंहभूम जिला के शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है ।
प०सिंहभूम जिला के विभिन्न सरकारी विद्यालय में आपूर्ति करने के नाम पर शिक्षा विभाग से मेसर्स समर इंटरप्राईसेस द्वारा फर्जी बिल से कार्य किया जा रहा है ।
मामलें पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस त्रिशानु राय ने सोमवार को कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक , प०सिंहभूम द्वारा मेसर्स समर इंटरप्राईसेस को सभी सरकारी विद्यालयों में पोशाक आदि आपूर्ति करने का कार्य आवंटित किया गया है ।मेसर्स समर इंटरप्राईसेस द्वारा विभाग में जमा किए गए जीएसटी बिल पर पता गाँधी टोला , चाईबासा उल्लेखित है , और जीएसटी संख्या को अगर ऑनलाईन देखा जाता है तो उसमें पता लोहरदगा का निकलता है ,
जो न्याय संगत नहीं है आगे त्रिशानु राय ने साक्ष्य के आधार पर कहा कि प०सिंहभूम जिला के स्थानीय लोगों से आपूर्ति का कार्य लिया जाना चाहिए सर्वोच्च प्राथमिकता यहाँ के स्थानीय लोगों का है , सभी नियमों को ताख पर रखकर अपने चहेते अन्य जिलों के लोगों को आपूर्ति का कार्य आवंटित किया जा रहा है , उस स्थिति में यहाँ के स्थानीय लोग क्या करेंगे।
त्रिशानु राय ने कहा कि राज्य सरकार की छवि धूमल करने वाले लोगों की शिकायत प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी से की जाएगी ।