100-Year-Old Brave Man Manilal Sahu Death – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड उप प्रमुख दीपक कुमार साहू के बड़े पापा एक सौ वर्षीय मनी लाल साहू की शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया । आदारडीह गांव निवासी व्यवसायी मनी लाल साहू सौ वर्ष तक शान के साथ जिवीत रहे। नीडर और साहसी स्वर्गीय साहु का अंतिम संस्कार गांव में ही रिती रिवाज के साथ किया गया।
बताया जाता है कि कई बार अपने गांव में हो रहे डकैतों से भी सामना कर खदेड़ने का काम किया था । बताया जा रहा है कि एक बार डकैती करने आए बदमाशों से उलझने से डकैतों के दल द्वारा गोली चलाया गया था, जिसमें उनके हाथ में गोली लगने से जख्मी हो गए थे, लेकिन कभी डर के नहीं रहे ।
अंतिम सांस लेने से पहले भी गांव में खेतों की ओर रोज की तरह गए हुए थे और चलते बुलाते अचानक जमीन पर लुढ़क गए और सांस थम गया। बताया जा रहा है कि उन्हें किसी के सहारे का जरूरत नहीं पड़ता और अपने नहाने, धोने एवं कपड़े आदि भी साफ सफाई अपने ही करते थे। साहस और हिम्मत और अंदरूनी ताकत से वे अंतिम सांस तक बीमार भी नहीं हुए । परिजनों ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम संस्कार किया।