जमशेदपुर (प्रकाश कुमार गुप्ता) : जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम, जमशेदपुर की सोनारी कार्यालय में संस्था के निर्देशक ए बाबू राव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से रजत जयंती समारोह हेतु सारी तैयारी की रूप रेखा तैयार की गई।
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जयालक्ष्मी स्मृति बाल नाट्य महोत्सव के अंतर्गत 25वीं अखिल भारतीय बाल नाट्य, लोक नृत्य, गीत और बाध्य यंत्र प्रतियोगिता 06 से 08 दिसंबर 2024 को स्थानीय माईकल जॉन प्रेक्षागृह, बिष्टुपुर में आयोजित होने जा रहा है।
यह कार्यक्रम टाटा वर्कर्स यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के निर्देशक ए बाबू राव ने बताया कि……….
नृत्य प्रतियोगिता – 06 दिसंबर 2024 शाम 4.00 बजे से।
बाध्य यंत्र और गीत प्रतियोगिता – 08 दिसंबर 2024 3 बजे से।
नाट्य* प्रतियोगिता – 07 दिसंबर 2024 अपरान्ह 3.30 बजे से।
रंग जुलूस और नुक्कड़ नाटक – 08 दिसंबर 2024 सुबह 9 बजे से।
मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता – 08 दिसंबर 2024 11 से 12 तक।
रंगारंग कार्यक्रम, सम्मान समारोह और पुरुस्कार वितरण संध्या 5.30 से।
बैठक के अंत में श्री राव ने अपील करते हुए कहा कि कृपया इस कार्यक्रम में शामिल होकर बाल एवम युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने की कृपा करें।