Chakradharpur News : दक्षिण पूर्व रेलवे के ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने आज मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर श्री अरुण जातोह राठौड़ से मुलाकात कर रेल कर्मचारियों के हितों से संबंधित सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। महासचिव ने मांग की कि ट्रेन दुर्घटनाओं और कोविड काल के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जान गंवाने वाले रेल कर्मचारियों को शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके सम्मान में एक भव्य मेमोरियल का निर्माण कराया जाए।
मांग पत्र में यह भी आग्रह किया गया कि टाटा में निर्माणाधीन मल्टी डिसीप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कर इसका शुभारंभ किया जाए। साथ ही, चक्रधरपुर रेल मंडल के अनुशासित और कर्मठ रेल कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिए उचित सम्मान प्रदान किया जाए।
श्री प्रसाद ने विगत कई वर्षों से लंबित टीए, ओटी, सिटीए और एचआरए का तत्काल भुगतान सुनिश्चित कराने और परिचालन व संरक्षा से जुड़े खाली पदों पर जल्द से जल्द बहाली करने की मांग की। उन्होंने चक्रधरपुर मंडल से पश्चिम सिंहभूम मुख्यालय चाईबासा और झारखंड की राजधानी रांची तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की भी अपील की।
इसके अलावा, अमृत भारत कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा परियोजना स्थलों पर विवरण प्रदर्शित करने की मांग की गई।
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ ने इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है ताकि रेलवे कर्मचारियों के सम्मान और सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा सके।