Chakradharpur blankets and fruits distribution : विधायक सुखराम उरांव के विधायक प्रतिनिधि शमरेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के पिता स्व शिव मंगल सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को अनुमंडल अस्पताल में कंबल और फल का वितरण किया गया। इस मौके पर गुड्डू सिंह की माता शकुंतला सिंह एवं चक्रधरपुर अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी अंशुमान शर्मा की मौजूदगी में 55 मरीजों को कंबल और फल का वितरण किया।
इस मौके पर समाज सेवी शेष नारायण लाल, सदानंद होता, राजेश गुप्ता, भरत सिंह, भोला सिन्हा, कबीर पाण्डेय, संस्कार सिंह, रोहित गुप्ता, मनोज प्रजापति, बिनोद प्रधान, किसन पासवान आदि मौजूद थे।