CHAIBASA (प्रकाश कुमार गुप्ता): सदर प्रखंड के मतकमहातु में आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नंबर -5 में बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन मुखिया जुलियाना देवगम की उपस्थिति में किया गया। टीकाकरण कार्यक्रम में एएनएम अर्चना कुमारी रवि की अगुवाई में पोषक क्षेत्र के कई माताओं ने अपने बच्चों को टीका दिलाया। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सुनीता देवगम एवं अन्य शामिल थे।
CHAIBASA : मुखिया जुलियाना देवगम की उपस्थिति में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित

By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR