MLA Sabita Mahto – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ु , नीमडह प्रखंड़ क्षेत्रों में शनिवार को विधायक सविता महतो ने 8 सड़कों का शिलान्यास नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर किया। विधायक ने काड़कीडीह से रेलवे लाइन तक सड़क सुदृढ़ीकरण ,बड़ा लापांग से बाकारकुड़ी ,आर ई ओ रोड चौड़ा शोभा नदी तक पथ सुदृढ़ीकरण ,जानुम से पलासडीह तक सड़क सुदृढ़ीकरण सहित 8 सड़कों का सुदृढ़ीकरण व मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया। ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा 12 करोड़ 88 लाख की लागत से एक पैकेज का सुदृढ़ीकरण व मरम्मती कार्य किया जाएगा। सड़कों का मरम्मती होने से लोगों को यातायात में काफी सुविधा होगी। सभी सड़कें काफी जर्जर हालत में है, लोगों को आवाजाही में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। विधायक का प्रमुख प्रतिमा बाला सिंह पातर व उपस्थित लोगों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि लोगों का काफी पुराना मांग था,इस सभी सड़कों को दुरुस्त करने का ।

उन्होंने कहा कि कुकड़ु , नीमडीह व चांडिल प्रखण्ड क्षेत्र में एक पैकेज में 8 सड़कों का सुदृढ़ीकरण व मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सभी सड़कों पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मती कार्य में किसी भी तरह का अनियमितता बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य 12 करोड़ 88 लाख की लागत से किया जाएगा।उन्होंने अभियंता को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश भी दिया। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा बाला पातर , झामुमो केन्द्रीय सदस्य काबलु महतो,निरंजन महतो , प्रखंड अध्यक्ष इन्द्र जीत महतो, सांसद प्रतिनिधि भरत चन्द्र महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।