चाईबासा(प्रकाश कुमार गुप्ता) : आज urdwara Nanak Darbar, चाईबासा में संग्राद यानि महीने की शुरुआत का आयोजन किया गया। प्रत्येक माह की तरह आज ” पोह ” महीने की शुरुआत पर बारह माह के पाठ के उपरांत ” पोह ” के महीने का पाठ एवं महीना सुनाया गया।
श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने उपस्थित समुह साध संगत को पोह महीने के आरम्भता की बधाई देते हुए कहा कि वाहेगुरु जी सभी के परिवार में सुख शांति दे एवं सभी को देह अरुख्ता दे। व्यावसाय तथा नौकरियों में चड़दी कला में रखे।
गुरुद्वारा नानक दरबार में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए खोखर ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत एक जनवरी 2025 के दिन शुबह पाठ के साथ होगी। शुबह अल्पाहार एवं दोपहर में लंगर का आयोजन होगा।
श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश परब 6 जनवरी 2025 को गुरुद्वारा नानक दरबार चाईबासा में श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।
urdwara Nanak Darbar में संग्राद की शुरुआत का आयोजन

Shekhar Suman – Editor of AKM NEWS, delivering the latest news, accident reports, political updates, government policies, and Bollywood highlights.
Leave a review
Leave a review