प० सिंहभूम जिला के सभी प्रखंड तथा नगर में कांग्रेस चलाएगी संविधान रक्षक अभियान
CHAIBASA NEWS (प्रकाश कुमार गुप्ता) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा संविधान में निहित मूल्यों के लिए खड़ी रही है। पिछले एक दशक में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा संविधान की नींव को कमजोर करने और सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को कम करने के व्यवस्थित प्रयासों को देखा है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमिटी तथा झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार प०सिंहभूम जिला में संविधान रक्षक अभियान चलाए जाने के निमित कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने अभियान चलाए जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को पत्र लिखकर सोमवार को सभी प्रखंड तथा नगर में प्रभारी नियुक्त किया है ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने जानकारी देते हुए कहा कि संविधान रक्षक अभियान को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने के लिए जिला और प्रखंड स्तर की कांग्रेस ईकाईयों, प्रकोष्ठों, विभागों और अग्रणी संगठन, विभाग को संगठित करने का लक्ष्य है । रैलियों, घर-घर जाकर संपर्क करने, मीडिया से जुड़ने और जमीनी स्तर पर चर्चाओं के माध्यम से, अभियान को आपके लोगों के साथ जुड़ना है और विशेष रूप से एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों, विमुक्त जनजातियों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं के हाशिए पर होने को उजागर करना है।
आगे उन्होंने कांग्रेसियों से भी अपील करते हुए कहा कि संविधान रक्षक अभियान को भारत के संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों, स्वतंत्रता और समानता की रक्षा के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण बनाना सुनिश्चित करेंगे।
नियुक्त प्रभारी निम्म्वत है :-
(1)मझगाँव मायधर बेहरा
(2)कुमारडुँगी रविन्द्र बिरुवा
(3)मंझारी बालेमा कुई
(4)तांतनगर नूतन बिरुवा
(5)जगन्नाथपुर प्रदीप गोप
(6)नोवामुंडी आबिद हुसैन
(7)मनोहरपुर अरुण नाग
(8)आनंदपुर जय प्रकाश महतो
(9)गुदड़ी लियोनार्ड बोदरा
(10)गोईलकेरा आतिश गागराई
(11)सोनुवा राजेश चौरसिया
(12) चक्रधरपुर प्रखंड रमेश सिंह
(13)बंदगांव राजेश शुक्ला
(14)खूंटपानी जानवी कुदादा
(15)चाईबासा सदर कैरा बिरुवा
(16)टोंटो अनिता सुम्बरुई
(17)झींकपानी त्रिशानु राय
(18)हाटगम्हरिया नूतन ज्योति सिंकु
(19)चाईबासा नगर मनोज भंसाली
(20)चक्रधरपुर नगर राज कुमार रजक