झारखंड के Marang Gomke Jaipal Singh Munda की तरह जयंती श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड के हेंसा गांव में झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समिति हेंसा के तत्वावधान विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां समिति के अध्यक्ष शंकर सोय की अध्यक्षता में ग्राम वासियों ने मारांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही उनके आदर्शों को अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का सामूहिक संकल्प लिया। इस अवसर पर ग्राम वीडियो में राजकुमार जामुदा, सत्यम सोय सहित अन्य मौजूद रहे।
Marang Gomke Jaipal Singh Munda की जयंती झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समिति द्वारा मनाई गई

By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR