Deepak Kumar Mishra Retirement : सिविल कोर्ट सरायकेला में विदाई समारोह का आयोजन कर व्यवहार न्यायालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत दीपक कुमार मिश्रा को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह, कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज वीरेश कुमार, प्रथम सत्र न्यायाधीश चौधरी अहसान मोईज सहित अन्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं न्यायालय के कर्मियों ने पुष्प गुच्छ एवं उपहार से उनका स्वागत करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।

साथ ही उनके सेवानिवृत्ति जीवन के सुखमय एवं मंगलमय होने की कामना की गई। बताया गया कि न्याय मंडल में सहायक पद पर योगदान देने के पश्चात 27 सालों का सफल एवं सराहनीय कार्यकाल उनका रहा है। कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी, कड़ी मेहनत, स्नेह एवं दिए गए कार्यों का त्वरित निष्पादन के प्रतिफल के स्वरूप उनका सेवा काल सराहनीय और बिना किसी अवरोध के शानदार और सम्मान पूर्वक रहा है।