Saraikela Makar Sankranti Market : सरायकेला में मकर संक्रांति के बाउंडी साप्ताहिक हाट लगा। जिसमें सरायकेला सहित आसपास के ग्रामीण इलाके और जिले एवं पड़ोसी जिले के भी खरीददार पहुंचे रहे। बाउंडी हाट में क्षेत्र के सबसे महान वार्षिक पर्व मकर संक्रांति की खरीदारी को लेकर भारी भीड़ उमड़ी रही।
जिसके कारण विधि व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर स्थानीय थाना पुलिस भी पूरे दिन भारी मशक्कत करते हुए देखे गए। इस दौरान साप्ताहिक हाट पहुंचे लोगों ने मकर संक्रांति और टुसू पर्व की तैयारी को लेकर गुड, तेल एवं नया चावल सहित टोकरी और सूप, मिट्टी के बर्तन एवं कपड़ों की खरीदारी जमकर की।