Strike at Kashi Sahu College Saraikela : विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आगामी 15 एवं 16 जनवरी को काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला के शिक्षकेत्तर कर्मचारी सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे। इस संबंध में काशी साहू महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ सरायकेला द्वारा एक लिखित ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा गया है।
काशी साहू महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ सरायकेला के सचिव जयप्रकाश नारायण एवं धर्मेंद्र साव सहित अन्य सभी ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में चल रहे हड़ताल को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रात्रि 8:00 बजे विश्वविद्यालय गेट का ताला तोड़कर शांतिपूर्ण आंदोलन के खिलाफ की गई अन्यायपूर्ण कार्रवाई के विरोध में यह सांकेतिक हड़ताल विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर किया जा रहा है।