Saraikela Tusu festival 2025 – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 17 जनवरी 2025 को नवयुवक समिति के द्वारा आयोजित टुसू मेला धूमधाम से हुआ समापन। दूध-दराज से आए हुए मां टुसू का प्रतिमा प्रखंड राजनगर, गम्हरिया , सरायकेला जमशेदपुर, पोटका से विभिन्न प्रकार के शैलियों द्वारा डांस द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिए , इस मेला में हजारों की संख्या दर्शकगण उपस्थित थे । विभिन्न वेशभूषा में पहुंचे युवक युवतियों के दल टुसू के गीत पर खूब डांस किया।
रतन लाल महतो ( ग्राम प्रधान ) ने कहा कि मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले यह टुसू मेला भाईचारे के संदेश देता है। सभी लोग साथ मिलकर इसे मानते हैं।अपनी परंपरा संस्कृति वह धरोहर को बचाकर रखना , हमारा कर्तव्य है। आसपास एवं दूरदराज के हजारों दर्शकगण पहुंचते हैं और मेला का मनोरंजन उठाते है।
निम्नलिखित टुसू पुरस्कार दिया गया- प्रथम पुरस्कार- उज्जवलपुर को 11,501 रुपये , द्वितीय पुरस्कार – गेंगेरुली को 9,501 रुपये , तृतीय पुरस्कार 75010- हिदीविलीको ,चतुर्थ – पुरस्कार -बड़पाली को 6501रुपये दिया गया।साथ में 42 टुसू को सांत्वना पुरस्कार को दिया गया। बत्तक रेश में प्रथम पुरस्कार 201 रूपये आशा महतो ग्राम – टेन्टोपोसी को दिया गया।
मुख्य अतिथि- माननीया चूड़ामणी सोरेन मुखिया टेंटोपोसी
मेला को सफल संचालन के लिए समिति के सदस्यगण एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।