Pilid Football competition – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पिलीद स्टेडियम में शनिवार को सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता में चार दलों ने भाग लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद,ईचागढ़ बीडीओ एकता वर्मा,कुकड़ु बीडीओ राजश्री ललिता, मुखिया लक्ष्मी देवी ने संयुक्त रूप से कीक मारकर किया।
वहीं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया। नवयुवक संघ चोगा ने स्टेडियम क्लब टीम को पछाड़ कर प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया। परिवहन विभाग की ओर से मोमेंटो , कप , फुटबॉल व जर्सी देकर पुरस्कृत किया गया। पत्रकारों को ट्रैक सुट, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।खिलाड़ियों व जनसमूह को संबोधित करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने कहा कि झारखंड सरकार कि ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना काफी बड़ा गया है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने बीना हेलमेट बाइक नहीं चलाने,सीट बैल्ट लगाने सहित सड़क सुरक्षा की नियमों को कड़ाई से अनुपालन करने आ अपील किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों का उलंघन करने वाले पर सजा व जुर्माना आदि के संबंध में भी जानकारी दिया। उन्होंने नये जेनरेशन को खतरनाक तरीके से बाइक नहीं चलाने का नसीहत दिया। उन्होंने सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाने में मदद कर मानवता का परिचय देने का भी अपील किया। मौके पर मोटर विकल इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, रवि कुमार,सड़क सुरक्षा प्रवंधक कुंदन कुमार वर्मा, रोड सेफ्टी अभियंता आषुतोष कुमार, धृत कुमार, राम प्रसाद महतो, उमाकांत महतो, लालू प्रामाणिक, भोलानाथ महतो आदि उपस्थित थे।