Gram Panchayat Development Plan – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखण्ड सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना 2025-26 के तहत् ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया गया। राज्य प्रशिक्षक रंजीत आचार्य व अन्य प्रशिक्षकों द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को पंचायत क्षेत्र के लोगों का समुचित विकास के लिये सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत् ग्राम पंचायत विकास योजना में योजना का चयन शत प्रतिशत करने के लिए जानकारी दी। योजनाओं का चयन करते समय सतत विकास के 9 स्थानीय लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए योजना का चयन करने के संबंध में जानकारी दिया गया ।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में राज्य प्रशिक्षक रंजीत कुमार आचार्य , जयदीप दास ,त्रिलोकी साहु , प्रखंड समन्वयक रविन्द्र महतो , सुभाष चन्द्र महतो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सतत् विकास के 9 स्थानीय लक्ष्यों, ग्राम पंचायत विकास योजना की प्रक्रिया, जीपीसीसी का उन्मुखीकरण कार्य योजना, बाल सभा, महिला सभा, सामाजिक मानचित्रण आदी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। 84 प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण दिया गया ।
इस प्रशिक्षण का संचालन पंचायत राज विभाग, झारखण्ड सरकार व सोलुसन संस्था जमशेदपुर द्वारा किया गया। मौके पर बीडीओ एकता वर्मा, वार्ड सदस्य, गुणाधर मांझी आदि उपस्थित थे।