Roadblock Leads To Arrest In Ichagarh – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जारगोडीह गांव से फोरेन महतो उर्फ रविन्द्र महतो 28 वर्ष को ईचागढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना के एस आई गुलशन भगत ने बताया कि 29 अगस्त 2024 को मिलन चौक और तिरूलडीह सड़क पर सोड़ो मोड़ के पास बालू लदे एक हाइबा के चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्चे का मौत हो गई थी ।
जिसमें लोगों को भड़काकर सड़क जाम करने,मृत शव को सड़क से नहीं उठाने देना, सरकारी कार्य में बाधा एवं पुलिस पर जान मारने के नियत से पथराव करने के खिलाफ ईचागढ़ थाना में 23 नामजद एवं करीब एक सौ अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि कांड संख्या 62/2024 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।