Rugri Neem Tree Miracle – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ व कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र में जहां सरस्वती पूजा को लेकर लोग भक्ति भाव में मग्न है । हर स्कूल कालेजों, क्लबों में भव्य पंडाल का निर्माण कर सरस्वती पूजा धुमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं ईचागढ़ प्रखंड के चिमटिया पंचायत के रूगड़ी गांव में सोमवार को अचानक एक नीम पेड़ पर दुध निकलने का खबर आग की तरह फैलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
अगल बगल के ग्रामीणों ने इसे दैवीय चमत्कार समझकर नीम पेड़ को बांस लगाकर घेर दिया और देखते ही देखते पुजा स्थल में तब्दील हो गया। लोग श्रद्धा के साथ फुल ,अक्षत , नारियल लेकर पुजा अर्चना के लिए कतार लगाकर खड़े रहे। दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहा और पुजा अर्चना करते रहे।

हांलांकि नीम पेड़ से दुध निकलना रूगड़ी गांव ही एकमात्र नही है बल्कि पहले भी कई बार इस तरह का घटना देखने को मिला है। हालांकि जानकार बताते हैं कि नीम पेड़ में ज़ाइलम फटने से सफेद तरल पदार्थ निकलता है। जाइलम पोष्टिक तत्वों को जड़ों से तने तक पहुंचाने का काम करता है और कभी जाइलम फट जाता है तो दुध की तरह तरल पदार्थ निकलता है।
JOIN WHATSAPP GROUP – CLICK HERE