Deva action thriller movie : ज़ी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स की नवीनतम एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ में अभिनेता शाहिद कपूर बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे। इंटेंस एक्शन की वजह से इस फिल्म का ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म का गाना ‘भसड़ मचा’ रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रहा है। ट्रेलर में शाहिद एक दृढ़ और निडर पुलिस अधिकारी के किरदार में नज़र आ रहे हैं।
लेकिन एक सीन, जिसमें शीशे में दो अलग-अलग परछाइयां दिखाई देती हैं, ने कई अटकलों को जन्म दे दिया है क्या शाहिद इस फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं ?, ट्रेलर में कुछ हल्के संकेत भी दिए गए हैं, लेकिन फिल्म में उनके अलग-अलग अवतार दर्शकों को पूरी तरह से हैरान कर देंगे। यह डबल रोल है या कुछ और, इसका जवाब सिनेदर्शकों को फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा।
शाहिद कपूर का किरदार ‘देवा’ में उनके अब तक के सभी रोल्स से बिल्कुल अलग है। इससे शाहिद कपूर की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर सिनेप्रेमियों के बीच एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। मलयालम के मशहूर निर्देशक रॉशन एंड्रूज़ द्वारा निर्देशित ‘देवा’ एक दमदार और रहस्यमयी एक्शन थ्रिलर है जो 31 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय