बाल अधिकारों की सुरक्षा पर तांतनगर में कार्यशाला का आयोजन
Child Rights Awareness (प्रकाश कुमार गुप्ता) : कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन (KSRA) और एक्सेस टू जस्टिस के संयुक्त प्रयास से तांतनगर ब्लॉक में बाल अधिकारों की सुरक्षा पर एकदिवसीय कार्यशाला सह समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य बाल विवाह, बाल श्रम, बाल दुर्व्यवहार और बाल तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना और समाधान तलाशना था।
कार्यशाला का आयोजन “बचपन की रक्षा: शोषण का अंत, भविष्य को सशक्त बनाना” विषय पर किया गया, जिसमें प्रखंड एवं जिला प्रशासन, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों और शिक्षकों ने भाग लिया।
इस कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन आशीष लकड़ा, एसआई मेघनाथ पांडे, एलपीओ चाईबासा गोपाल पांडे और सीडब्ल्यूसी सदस्य शमीम ने अपने विचार रखे और बाल अधिकारों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में उद्घाटन एवं स्वागत सत्र, मुख्य वक्तव्य, सक्रिय सत्र, कार्य योजना निर्माण और समापन सत्र जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें बाल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस कार्यशाला के आयोजन में चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता, सखी वन स्टॉप सेंटर के काउंसलर, बीईओ, मुखिया, ग्राम प्रधान, स्कूल के शिक्षक एवं कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यशाला ने बाल अधिकारों की रक्षा के लिए संस्थागत समन्वय और नीति निर्माण को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय समुदाय को सक्रिय रूप से इस अभियान में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त किया।
बाल अधिकारों की सुरक्षा के प्रति एक संकल्प
यह कार्यशाला बाल शोषण और तस्करी के खिलाफ एक मजबूत संदेश देने के साथ-साथ सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं को समन्वयित रूप से कार्य करने की प्रेरणा देने में सफल रही। इस अवसर पर उपस्थित सभी हितधारकों ने बाल अधिकारों की रक्षा हेतु ठोस रणनीतियाँ अपनाने और स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान तेज करने का संकल्प लिया।