Madhusudan Public School Farewell Ceremony 2025 : मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया में सत्र- 2024- 2025 के बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ ‘कैक’ काटकर किया गया। तत्पश्चात विदाई लेने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के निदेशक श्री बी.के.हिंदवार, प्राचार्य के. नागराजू, उप प्राचार्या श्रीमती आरती कोड़वार, परीक्षा नियंत्रक श्री दिनेश कुमार चक्रवर्ती, सीसीए संयोजक श्री के एल नारायण एवं विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा स्मृति- चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक श्री बी. के.हिंदवार ने विद्यार्थियों को 12वीं के बाद केरियर के विभिन्न क्षेत्रों की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन दिए। प्राचार्य श्री के. नागराजू ने छात्र-छात्राओं को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम एवं सतत प्रयास करते रहें,लक्ष्य की प्राप्ति स्वत: हो जाएगी।

विद्यालय के उप प्राचार्या श्रीमती आरती कोड़वार ने विद्यार्थियों को लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए निशाना साधने को कहा एवं सुनहरे भविष्य की कामना की। परीक्षा नियंत्रक श्री दिनेश कुमार चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी छात्र- छात्राओं का मार्गदर्शन किया। बारहवीं के विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय जीवन का अनुभव का साझा किया। समारोह आयोजन एवं संचालन ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने किया।
