108 ambulance service update – सरायकेला जिला सदर अस्पताल में चल रही 108 एम्बुलेंस जो कंपनी ई एम आर आइ ग्रीन हेल्थ चला रही थी अब सरकार के आदेश पर उसका स्थानांतरण सम्मान फाउंडेशन कंपनी को सरायकेला सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर चंदन कुमार की उपस्थिति में स्थानांतरण किया गया ।
सम्मान फाउंडेशन के मैनेजर योगेश कुमार और निलेश गोस्वामी ने बताया की 16 गाड़ी को हैंडोवर कर लिया गया तथा गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर एवं सभी स्टाफ पूर्व के ही रहेंगे तथा सभी कर्मचारियों को वही सुविधा मिलेगी जो पूर्व में मिलती थी सिर्फ कंपनियां बदली गई। उन्होंने बताया की कंपनी बदलने पर अभी आम मरीजों को स्वास्थ पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
मौके पर पूर्व ग्रीन इएमआरआइ कंपनी के मैनेजर सौरभ कुमार उपस्थित थे। जो सम्मान फाउंडेशन को 16 गाड़ियां सुपुर्द किया गया।