Pariksha Pe Charcha 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (पीपीसी) का आठवां संस्करण सोमवार को सुबह 11 बजे नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में शुरू हुआ। जिसमें देश के अन्य स्कूलों की तरह बंडामुंडा केंद्रीय विद्यालय के 731 छात्राओं ने भी भाग लिया। परीक्षा के तनाव को कम करने और पढ़ाई के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस कार्यक्रम को केंद्रीय विद्यालय पर छात्राएं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यकर्म के दौरान छात्राओं ने विद्यालय के प्राचार्या हेमलता नायक के नेतृत्व में एकत्रित होकर कार्यकर्म का लाइव प्रशारण से जुड़कर अपना अपना तनाव दूर करने के गुर सीखे। कार्यकर्म के लाइव सुनने के लिए स्कूल के अलग अलग कक्षा में विशेष बेबेस्था की गई है।
इस दौरान प्राचार्या नायक ने भी छात्राओं को जीवन में दबाव को कम कर के पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करने के लिए आगाह किए। प्राचार्या ने बताया कि सही रणनीति, आत्म विश्लेषण और निरंतर सुधार से कोई भी छात्रा सफलता हासिल कर सकते है।