बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25
Chaibasa T20 Cricket Tournament (प्रकाश कुमार गुप्ता) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 32वीं बनवारी लाल नेवटिया टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाईनल मैच में आज एस० आर० रुंगटा ने प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा को 38 रनों से पराजित कर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाईनल मैच में टॉस प्रताप क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा भारी मौसम को देखते हुए विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ जब एस आर रूंगटा ग्रुप के बल्लेबाजों ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 201 रन ठोक डाले। सबसे शानदार बल्लेबाजी विजय रोहित ने की जिसने तुफानी पारी खेलते हुए मात्र 54 गेंदों पर चार चौके तथा चौदह छक्के की सहायता से आक्रामक 124 रन बनाए। मैदान का ऐसा कोई कोना नही बचा था जहाँ उसने छक्के नहीं जड़े। विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन ने भी 42 रनों की पारी खेलकर विजय रोहित का अच्छा साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की बेशकीमती साझेदारी निभाई। प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से आकाश त्रिपाठी एवं प्रतीक अग्रवाल ने दो-दो तथा दीपेंद्र यादव, अमन पासवान एवं सुधांशु पाल ने एक-एक विकेट हासिल किए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रताप क्रिकेट क्लब की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरे बीस ओवर खेलकर सात विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी। प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से चक्रधर द्विवेदी ने 35, चक्रधर ने 32, अमन पासवान ने 28 तथा अनिस कुमार दास ने 21 रन बनाए। एस० आर० रूंगटा ग्रुप की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार महतो ने तीन, अमित कुमार सिंह ने दो तथा कप्तान अभिषेक कच्छप ने एक विकेट हासिल किए।
हलांकि दोनों पारियों में बीच-बीच में हो रही बारिश के कारण मैच में व्यवधान भी उत्पन्न हुआ।आयोजकों को मैच रोक कर विकेट भी कवर करना पड़ा परंतु ग्राउंड्समैन की तत्परता एवं कड़ी मेहनत के कारण मैच समय पर पूर्ण हो सका।
अब रविवार 23 फरवरी को अपराह्न एक बजे से आयोजित होनेवाले फाईनल मैच में एस० आर० रुंगटा ग्रुप का मुकाबला सेरसा चक्रधरपुर से होगा।