Chaibasa DAV Legal Awareness Camp (प्रकाश कुमार गुप्ता) : आज सूरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का निर्देशन झालसा (झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्य के अन्य 72 स्कूलों के साथ वर्चुअल माध्यम से न्यायिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन किया गया।
शिविर में विद्यालय की प्राचार्या रेखा कुमारी ने बच्चों को विधिक जागरूकता की महत्ता के बारे में बताया, साथ ही बाल विवाह, बाल श्रम, बाल उत्पीड़न और पोस्को एक्ट जैसे गंभीर मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायालय के न्यायाधीश श्री तरुण कुमार उपस्थित रहे। न्यायिक अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, इजाज हुसैन और साईबर विशेषज्ञ सूरज कुमार ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद रहे। न्यायिक साक्षरता की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह समाज के हर वर्ग के लिए जरूरी है, और बच्चों के माध्यम से यह संदेश पूरे देश में फैल सकता है।
कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष एस बी सिंह ने किया।