Ichagarh News – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में चांडिल अनुमंडल न्यायालय के न्यायाधीश डाक्टर रवि प्रकाश तिवारी उपस्थित थे। वहीं शिविर में सावित्री बाई फुले किशोरी योजना, पीएम आवास योजना, जेएस एलपीएस के 12 समुहों के बीच 44 लाख 50 हजार का डेमो चैक, 7 लाभूको को 9 लाख 20 हजार का मुद्रा लोन स्विकृति पत्र , किसानों को स्प्रे मशीन,वृद्धा व विधवा पेंशन के लाभूको को स्विकृति पत्र सहित कई परिसम्पतियों का वितरण किया गया।

माताओं का गोंद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया।वहीं न्यायाधीश डॉ रवि प्रकाश तिवारी ने लोगों को विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोगों को अपने मौलिक अधिकार के संबंध में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि डायन बिसाही जैसे समाजिक बुराइयों को जागरूकता लाकर ही समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लाभूको को सरकार कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर में परिसम्पतियों व योजनाओं का स्विकृति पत्र प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा कि छोटे छोटे मामलों का निष्पादन के लिए प्रखंड व पंचायतों में पारा लिगल वोलेंटियर कार्यरत हैं, जहां मुफ्त में विधिक सहायता भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से भी मामलों पर आपसी सुलह कराया जाता है, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से कोर्ट कचहरी के चक्कर से निजात मिलती है। मौके पर अंचलाधिकारी दीपक कुमार, पीएलवी कार्तिक गोप, गंगासागर पाल, सुबोध चन्द्र महतो, निर्मल घोष तुष्ट रानी मंडल आदि उपस्थित थे।