JMM Membership Drive – सरायकेला नगर में झामुमो की सदस्यता अभियान का शुभारंभ नगर संयोजक मंडली प्रमुख शंभू आचार्य,जिला संयोजक मंडली सदस्य सह नगर प्रभारी भोला मोहंती के नेतृत्व में पुराना बस स्टैंड में कैंप लगा कर किया गया,मौके पर हजारों महिला पुरुषों ने झामुमो से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण किया, उक्त अवसर पर पूर्व केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य कृष्णा बास्के ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है और यहां के आदिवासी मूलवासी की हित में काम करती है,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काम से प्रभावित होकर राज्य की ज्यादातर महिला झामुमो की सदस्यता ग्रहण कर रहे है,

जिला संयोजक मंडली सदस्य सह नगर प्रभारी भोला महांती ने कहा कि पार्टी से प्रभावित हो कर आज एक हजार महिला पुरुषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिससे साबित होता है कि झामुमो के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है,शंभू आचार्य ने कहा कि आज से प्रारंभ हुई सदस्यता अभियान आगे भी जारी रहेगा और हर वार्ड में कैंप लगाकर ये अभियान चलेगा और पार्टी को मजबूत किया जाएगा उक्त अवसर पर केदार अग्रवाल,श्रीधर सिंहदेव,गोबिंद डोगरा,तपन कामिल,उमेश भोल,किशोर पटनायक,मनीष दास,शहजाद आलम,जगबंधु आचार्य,अभिनाश कबी,जॉनी हाजरा,विश्वजीत कबी,अभिषेक सिंहदेव, बबलू कुमार,कृष्णा राणा,गौतम नायक,मिलन सिंह,सुमन सागर पति उर्फ चिकी,मलय आचार्य,महेश पड़ीहारी,राजा सारंगी,हेमंत सिंह,कुणाल साहू,रोहित कुमार, आर्या पति,रबी सतपथी,अनिरुद्ध प्रामाणिक,मनोज कुमार सिंह,ह्रितिक कुमार साहू,मंटू आचार्य,सूरज कुमार दास,सुनील जमुदा,दानिश हुसैन,नदीम अली,खलील अहमद,राजा अंसारी,बीजू मोदक,आशीष सरदार,लखन मुंडरी,रितेश कुमार आचार्य,मिठू कुमार मोदक, अर्जुन मोदक,तीले नायक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।