Chhau Dance Performance Jamshedpur – ऑटोमेटिक एक्सेल लिमिटेड जमशेदपुर के तत्वाधान निको पार्क जमशेदपुर में आयोजित वेलकम फैमिली डे सेलिब्रेशन-2025 में सरायकेला छऊ नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर गुरु सुशांत महापात्र के सानिध्य में छऊ कलाकारों द्वारा आरती, हर पार्वती, चंद्रभागा एवं पताका नृत्य की प्रस्तुति की गई।

जिसमें नृत्य कलाकारों में गणेश परीक्षा, संजय कर्मकार, अनिल पटनायक, पप्पू कवि एवं कुसमी पटनायक ने नृत्य की प्रस्तुति की। जबकि बांसुरी वादन में दिनेश पाणी, ढोल वादन में बाबूराम सरदार एवं विनोद प्रधान, नगाड़ा वादन में पूर्ण चंद्र सरदार एवं शहनाई वादन में बाउरी बंधु महतो ने म्यूजिक दिए। गुरु सुशांत कुमार महापात्र एवं सुमित महापात्र द्वारा कलाकारों का ड्रेस और कॉस्टयूम किया गया।