AJSU Leader Harelal Mahato Arrested (सम्भू सेन ) : आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो को न्यायालय ने एक पुराने मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार हरेलाल महतो नीमडीह थाना के एक मामले में जमानत लेने पहुंचे थे.
वहीं तिरुलडीह थाना के एक पुराने मामले में उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। तिरुलडीह थाना उक्त मामले को लेकर चुनाव के दौरान उनके खिलाप गिरफ्तारी वारंट निकला था। हरेलाल महतो के गिरफ्तार होकर जेल जाने के बाद आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई.
बीते विधानसभा चुनाव में हरेलाल महतो ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे और दुसरे स्थान पर रहे। बताया जा रहा है कि हरेलाल महतो पर खनन विभाग,जिलेटिन बरामदगी,भीड़ को प्रशासन के खिलाफ भड़काने, चुनाव के दौरान चुनाव आदर्श आचार संहिता में हथियार बरामदगी में सोनाहातु थाना का मामला सहित कई मामले दर्ज हैं ।