Kukru School Inspection – सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड के झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय कुकड़ु का जिला परिषद के उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डन व शिक्षीकाओ से भी पठन पाठन एवं व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। उन्होंने बच्चियों से भी कक्षा में जाकर पढ़ाई एवं मेनु आधारित भोजन आदि का जानकारी लिया।
जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि विद्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें पता चला कि मेनु आधारित भोजन नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चियों का कंप्यूटर कक्षा चलाया जाता है, लेकिन कंप्यूटर खोलने और बंद करने तक छात्राओं को नही आता है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली कि कंप्यूटर शिक्षक तीन दिन का छुट्टी पर गया और 25-30 दिनों से अनुपस्थित है, जिसपर कारवाई जरूरी है।

वार्डन ने भी कहा कि तीन का छुट्टी लिया है और अभी तक अनुपस्थित है। छात्रावास में पीने और नहाने के लिए समुचित पानी का व्यवस्था नहीं है,इस पर उपायुक्त को सुचित किया जाएगा। जिप उपाध्यक्ष ने शिक्षिकाओं को नियमित कक्षा में उपस्थित होने एवं भोजन मेनु आधारित देने का निर्देश दिया।