शशि माथुर के शतक से Bokaro ने Ramgarh को हराया, Super Division में बनाई जगह
Chaibasa news (प्रकाश कुमार गुप्ता): झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लीग मुकाबले में बोकारो ने रामगढ़ को 166 रनों के बड़े अंतर से हराकर सुपर डिवीजन में अपना स्थान पक्का कर लिया। इस जीत के साथ बोकारो ने प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत दर्ज की, जबकि रामगढ़ की टीम दो लगातार हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बोकारो की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 337 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की स्टार बल्लेबाज शशि माथुर ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 67 गेंदों पर 16 चौके और 8 छक्कों की मदद से 124 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस जबरदस्त पारी ने मैच का रुख शुरुआत से ही बोकारो की ओर मोड़ दिया।
कप्तान खुशबू कुमारी ने भी जिम्मेदारीपूर्ण पारी खेलते हुए 61 रनों का अहम योगदान दिया, जिसमें उन्होंने 8 चौके और एक छक्का भी जमाया। अन्य बल्लेबाजों में भूमिका कुमारी ने 35, विजेता ने 25 और साक्षी कुमारी ने 20 रन बनाए। रामगढ़ की ओर से अंजलि यादव ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 56 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
337 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामगढ़ की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। हालांकि टीम ने पूरे 50 ओवर खेले, लेकिन सिर्फ 171 रन ही बना सकी और 8 विकेट खो बैठी। रामगढ़ के लिए प्रगति कुमारी ने 27, अमिषा परमार ने नाबाद 25, खुशी राठौड़ ने 24 और कप्तान प्रतीक्षा दूबे ने 22 रनों की पारी खेली।
बोकारो की गेंदबाजी में भी धार देखने को मिली। आरती कुमारी और रिन्नी बर्मन ने दो-दो विकेट झटके, जबकि शिक्षा और भूमिका कुमारी को एक-एक विकेट मिला। बोकारो की हर विभाग में शानदार प्रदर्शन ने टीम को निर्णायक जीत दिलाई।
मैच के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार बोकारो की शशि माथुर को उनकी विस्फोटक शतकीय पारी के लिए प्रदान किया गया। उन्हें पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे।
अब प्रतियोगिता के सुपर डिवीजन मुकाबले 15 अप्रैल से प्रारंभ होंगे।
15 अप्रैल को पहला मुकाबला पश्चिमी सिंहभूम और बोकारो के बीच खेला जाएगा।
16 अप्रैल को दूसरा मुकाबला बोकारो और जमशेदपुर के बीच होगा।
17 अप्रैल को अंतिम लीग मैच पश्चिमी सिंहभूम और जमशेदपुर के बीच खेला जाएगा।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 19 अप्रैल, शनिवार को निर्धारित है, जो कि विजेता टीमों के बीच रोमांचक टक्कर का गवाह बनेगा।
महिला क्रिकेट में इस तरह के आयोजन जहां खिलाड़ियों को मंच प्रदान करते हैं, वहीं स्थानीय प्रशासन और जिला संघों की सक्रिय भागीदारी खेल को नई दिशा देने में सहायक बन रही है।