भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, सरकार से की कठोर कार्रवाई की मांग
Sanjay Pandey Statement (प्रकाश कुमार गुप्ता) : झारखंड के जमशेदपुर में करणी सेना के उपाध्यक्ष की नृशंस हत्या और जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी सिंहभूम ने तीव्र आक्रोश व्यक्त किया है। इन दोनों घटनाओं को ‘राष्ट्र की एकता और नागरिकों की सुरक्षा पर सीधा हमला’ करार देते हुए, भाजपा ने राज्य और केंद्र सरकार से त्वरित व निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।
पार्टी के ज़िला अध्यक्ष संजय पांडे ने इन घटनाओं को “राष्ट्रीय अस्मिता को ललकारने वाली साज़िश” बताते हुए कहा:
> “जमशेदपुर में करणी सेना के उपाध्यक्ष की जिस प्रकार से निर्मम हत्या की गई है, वह झारखंड की कानून व्यवस्था की पोल खोलती है। यह घटना राज्य में फैले अपराध और शासन की नाकामी का जीता-जागता उदाहरण है। भाजपा मांग करती है कि इस जघन्य अपराध की उच्च स्तरीय जांच हो, दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्रतम सजा दी जाए।”
कश्मीर की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा:
> “पहलगांव में 28 निर्दोष पर्यटकों की हत्या, केवल उनके धर्म की पहचान पूछ कर, अमानवीयता की हद है। यह केवल आतंकवाद नहीं, भारत की अस्मिता पर सीधा हमला है। यह वही पुरानी सोच है जो देश को 1947 में तोड़ना चाहती थी — लेकिन अब भारत बदल चुका है। आतंकवादियों को यह समझना होगा कि भारत अब हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा।”
श्री पांडे ने देश के भीतर ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ पर भी निशाना साधा:
> “देश के भीतर ही कुछ ऐसे तत्व हैं जो राष्ट्रविरोधी शक्तियों को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं। ऐसे गद्दारों को अब बेनकाब करना ही होगा। देश के दुश्मन अब सीमाओं तक सीमित नहीं रहे, वे सत्ता के गलियारों में भी छिपे हैं। भारतीय जनता पार्टी यह स्पष्ट करती है कि राष्ट्रहित से बड़ा कोई एजेंडा नहीं।”
भाजपा की प्रमुख मांगें:
1. करणी सेना नेता के परिवार को ₹50 लाख का मुआवजा, आश्रित को सरकारी नौकरी और बच्चों की शिक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार ले।
2. इस हत्या की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कर दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कठोरतम सजा दी जाए।
3. पहलगांव हमले के दोषियों की पहचान कर तुरंत सैन्य कार्रवाई की जाए।
4. कश्मीर आने वाले पर्यटकों और आगामी अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा हेतु विशेष कमांडो बल की तैनाती हो।
5. देश के भीतर छिपे राष्ट्रद्रोहियों की पहचान कर उनके विरुद्ध रासुका जैसी कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाए।
भाजपा ने कहा कि यह समय भावनाओं में बहने का नहीं, बल्कि कड़ी कार्रवाई का है। पार्टी ने दोहराया कि भारत की सुरक्षा, अस्मिता और नागरिकों की जान की रक्षा सर्वोपरि है — और इसके लिए हर कीमत चुकाने को देश तैयार है।