गुदड़ी में पिछले दिनों हुई दो हत्याकांड में भी था शामिल
Chakradharpur News : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना क्षेत्र में पीएलएफआई और पुलिस के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर रारुगं बोदरा उर्फ लंबू को मारा गया। इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई एरिया कमांडर रारुगं बोदरा उर्फ लंबू अपने सहयोगियों के साथ घूम रहा है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
सूचना महत्वपूर्ण था इसलिए पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने तत्काल एक टीम का गठन कर इसके बाद सुरक्षाबल के जवान ने टेबो थाना क्षेत्र तोमरोंग गांव के जंगल में पहुंचे कर उनकी घेराबंदी शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस को देखते ही पीएलएफआई नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग किया। जब काफी देरी हो गई तो नक्सलियों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को पीएलएफआई एरिया कमांडर रारुगं बोदरा उर्फ लंबू शव मिला। पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है। बता दे कि पिछले दिनों गुदड़ी में दो व्यक्ति की हत्या में एरिया कमांडो लंबू शामिल था।