वन विभाग ने पोस्टमार्टम कर दफनाया
Hyena Road Accident – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना के मिलन चौक तिरूलडीह सड़क पर सोडो मोड़ के पास रविवार तड़के सुबह मुख्य सड़क पर एक लकड़बग्घे की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत अवस्था में बरामद किया गया । बताया जा रहा है की देर रात सड़क पार करने के दौरान भारी वाहन की चपेट में आकर लकड़बग्घा की मौत हुई है। लक्कड़ बाघ को देखने के लिए रविवार तड़के सुबह स्थानीय ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।
वन विभाग जुटा कार्रवाई में
मामले की सुचना पर ईचागढ पुलिस एवं वन विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लक्कड़ बाघ का पोस्टमार्टम करा कर दफनाया गया। इधर मामले के संबंध में जानकारी देते हुए वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि रंजन ने बताया कि आशंका है कि भारी वाहन ने लककड़ बाघ को कुचल दिया है। आगे वन विभाग लकड़बग्घा के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सा के देखरेख में पोस्टमार्टम कर दफना दिया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुचलने वाले वाहन का पता लगाया जाएगा एवं पता चलने पर वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई किया जाएगा। इन्होंने बताया कि चांडिल व दलमा रेंज में लकड़बग्घा की संख्या काफी अधिक है।
लकड़बग्घा बाघ की प्रजाति का ही एक जानवर है। इसका शारीरिक बनावट कुत्ता से मिलता जुलता होता है। लकड़बग्घा भी खतरनाक जानवर माना जाता है। बकरियां या छोटे जानवरों पर यह अक्सर हमला करता है। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणियों का संरक्षण व संवर्धन वन विभाग एवं आम लोगों का भी दायित्व बनता है । उन्होंने लोगों से वन सम्पदा का रक्षा करने में सहयोग का अपील किया।