ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के संघर्ष को मिली बड़ी सफलता, चांद मोहम्मद ने किया ऐलान
all india railway union update (प्रकाश कुमार गुप्ता) : रेलवे ट्रैक मेंटेनरों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अब ट्रैक मेंटेनरों को फिर से साइकिल मेंटेनेंस भत्ता मिलेगा। ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि अब ट्रैक मेंटेनर को ₹180 प्रतिमाह साइकिल भत्ता मिलेगा, जो कि सातवें वेतन आयोग के तहत स्वीकृत किया गया है।
विशेष बात यह है कि यह भत्ता वर्ष 2017 से प्रभावी माना जाएगा, यानी सभी ट्रैक मेंटेनरों को इसके साथ एरियर (बकाया राशि) का भी भुगतान किया जाएगा।
गौरतलब है कि पहले ट्रैक मेंटेनरों को ₹75 प्रतिमाह साइकिल मेंटेनेंस के रूप में भुगतान किया जाता था, जिसे कुछ वर्षों पूर्व बंद कर दिया गया था। इसके पुनः बहाली को लेकर ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने रेल प्रशासन से लगातार पत्राचार और वार्ता की। यूनियन के निरंतर प्रयासों के चलते अंततः रेलवे बोर्ड ने इसे गंभीरता से लेते हुए ट्रैक मेंटेनरों को यह भत्ता पुनः बहाल करने का निर्णय लिया।
चांद मोहम्मद ने किया अपील
चांद मोहम्मद ने देशभर के सभी ट्रैक मेंटेनरों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द ‘ऑप्शन फॉर्म’ भरकर अपने संबंधित कार्यालय में जमा करें, ताकि उन्हें समय पर ₹180 प्रतिमाह का साइकिल भत्ता और उसके साथ एरियर की राशि प्राप्त हो सके।
उन्होंने साथ ही रेलवे प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है कि उन्होंने ट्रैक मेंटेनरों की इस महत्वपूर्ण समस्या को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक निर्णय लिया।
एक नजर में – क्या है मामला
पहले मिलता था ₹75 साइकिल मेंटेनेंस भत्ता
बीच में बंद कर दिया गया था
अब मिलेगा ₹180 प्रति माह, 2017 से लागू
एरियर का भी होगा भुगतान
सभी कर्मचारियों को ऑप्शन फॉर्म भरना अनिवार्य
यह निर्णय ट्रैक मेंटेनरों के लिए न सिर्फ आर्थिक राहत लाएगा, बल्कि उनके लंबे संघर्ष की भी सार्थकता साबित करता है। यूनियन ने आशा जताई है कि आगे भी कर्मचारियों की अन्य लंबित मांगों को इसी तरह जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।