डायरिया पीड़ित मरीजों के बीच विधायक ने बांटी ओआरएस पैकेट
Diarrhea Outbreak Jharkhand : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत तिलाईटाड़ गांव में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी डायरिया का प्रकोप जारी रहा. वही बुधवार को ईचागड़ के विधायक सविता महतो तिलाईटांड गांव पहुंची व स्वास्थ शिविर में इलाजरत मरीजों की हाल चाल जाना. इस दौरान विधायक सविता महतो ने नीमडीह के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत कुमार महतो को ग्रामीणों की बेहतर इलाज करने, जब तक गांव में स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक स्वास्थ्य को लगाए रखने, एंबुलेंस उपलब्ध रखने आदि कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उसके बाद विधायक सविता महतो ने गांव का पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों से मिले.
साथ ही गांव की पेयजल संबंधित जानकारी ली. इस दौरान गांव की खराब चापाकाल को अविलंब मरम्मती करवाने का निर्देश नीमडीह के बीडीओ कुमार एस अभिनव को दिया. मौके पर ग्रामीणों के बीच विधायक सविता महतो ने ओआरएस पैकेट का वितरण किया. साथ ही ग्रामीणों को पानी को उबालकर पीने व अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सफाई रखने को कहा. इस दौरान विधायक सबिता महतो ने कहा कि डायरिया पीड़ित मरीजों से मिलकर उनके बीच ओआरस दी गई. साथी ही गांव की चापाकलो को अविलंब मरम्मती करवाने को कहा गया.
काल तक चापाकलो की मरम्मती हो जायेगी.इस अवसर पर नीमडीह के बीडीओ कुमार एस अभिनव, नीमडीह के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत कुमार महतो, झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, धरमू गोप, डॉ प्रकाश गोराई, सीएचओ कुमारी अंजू देवी, एएनएम मालती महतो, अष्टमी महतो, एमपीडब्ल्यू दिलीप प्रमाणिक, दंत सहायक अजय गोप, दुर्गाप्रसाद मंडल, राहुल वर्मा आदि उपस्थित थे.