Amazon MGM स्टूडियोज की ‘निशानची’ का दमदार पोस्टर जारी, टीज़र कल होगा रिलीज़ – एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का मिलेगा तगड़ा तड़का!
Mumbai । Amazon MGM स्टूडियोज इंडिया की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘निशानची’ का पहला पोस्टर आखिरकार सामने आ गया है और इसके साथ ही यह ऐलान भी कर दिया गया है कि फिल्म का धमाकेदार टीज़र 8 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर सिनेमाई अनुभव लेकर आने वाली है।
कहानी दो भाइयों की, जिनकी राहें अलग, मगर तकदीर एक!
फिल्म की कहानी दो जुड़वां भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भले ही एक जैसे दिखते हों, लेकिन उनके सोचने का तरीका और जिंदगी जीने की दिशा बिल्कुल अलग है। उनके फैसले ही उनकी किस्मत को तय करते हैं, और यहीं से शुरू होता है एक इमोशनल और एक्शन से भरपूर सफर।
ऐश्वर्य ठाकरे का डबल धमाका!
इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्य ठाकरे अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं और वह एक साथ दो दमदार किरदार निभाते नजर आएंगे। उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी वेदिका पिंटो, मोनीका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे मंझे हुए कलाकार।
निर्देशक की कुर्सी संभाली अनुराग कश्यप ने
‘निशानची’ का निर्देशन किया है अनुराग कश्यप ने, जबकि इसकी कहानी लिखी है प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर। फिल्म का निर्माण अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले, फ्लिप फिल्म्स के सहयोग से किया है।
टीज़र से पहले आया जोश बढ़ाने वाला पोस्टर
हाल ही में जारी किए गए पोस्टर में फिल्म की देसी और मसालेदार झलक साफ नजर आती है। यह पोस्टर दर्शकों के उत्साह को और भी बढ़ा रहा है, जिसमें प्रेम, प्रतिशोध और किस्मत की टकराहट की एक झलक देखने को मिलती है।
सिनेमाघरों में गूंजेगी ‘निशानची’ की गूंज
धोखे की कहानी, गोलियों की गूंज और भाइयों के रिश्तों की जंग से सजी यह फिल्म 19 सितंबर को सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
#निशानची #AmazonMGMStudios #AayushThackerayDebut #AnuragKashyapFilm
Instagram लिंक