Red Fort Blast Declared Terror Attack
Red Fort Blast : दिल्ली में लाल किले के पास हुई car blast को अब भारत सरकार ने आधिकारिक रूप से “heinous terror attack” घोषित कर दिया है। इस धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। बुधवार को प्रधानमंत्री Narendra Modi की अध्यक्षता में हुई Cabinet Committee on Security (CCS) मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया।
Union Information & Broadcasting Minister Ashwini Vaishnaw ने Cabinet resolution पढ़ते हुए कहा कि “Country has witnessed a heinous terror incident near Red Fort on 10th November, carried out by anti-national forces.”
सरकार ने एजेंसियों को आदेश दिया है कि मामले की जांच “utmost urgency and professionalism” के साथ की जाए और सभी perpetrators, collaborators और sponsors की पहचान की जाए।
🔎 Investigation Points to Militant Network
जांच की कमान अब NIA (National Investigation Agency) ने संभाल ली है। Home Minister Amit Shah ने blast site से लिए गए samples की detailed forensic analysis की निर्देश दिया है।
Initial intelligence inputs के अनुसार blast में इस्तेमाल हुई कार Hyundai i20 थी, जिसे Dr. Umar Mohammad Nabi, पुलवामा के रहने वाले और Jaish-e-Mohammed links वाले संदिग्ध doctor, चला रहा था।
धमाका सोमवार रात 6:52 PM पर Red Fort Metro Station के Gate No. 1 के पास slow-moving traffic में हुआ।
CCTV footage में देखा गया कि कार अचानक एक तेज धमाके के साथ फट गई।
IB sources के अनुसार यह हमला Jaish-e-Mohammed की vehicle-borne IED strategy जैसा ही है। Investigators ने blast site से ammonium nitrate fuel oil के इस्तेमाल के संकेत भी पाए हैं।
कुछ दिन पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने Faridabad में एक raid में 2,900 kg explosives बरामद किए थे, जिनमें से 350 kg ammonium nitrate शामिल था। यह property Dr. Muzammil Ahmad Ganai नामक doctor ने किराये पर ली थी, जिसके links भी इस network से जुड़े बताए जा रहे हैं।
Sources के मुताबिक अभी भी करीब 300 kg ammonium nitrate missing है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि network कई high-profile targets पर multiple blasts की योजना बना रहा था।
🌍 International Reaction & Security Measures
United States, United Kingdom, France और Israel ने भारत के साथ solidarity जताई है। Israel के PM Benjamin Netanyahu ने PM Modi को कहा कि “Terror can shake our cities but not our souls.”
U.S. Embassy ने भी security alert जारी करते हुए American citizens को Red Fort area से दूर रहने की सलाह दी है।
दिल्ली समेत कई राज्यों में security और intelligence alerts बढ़ा दिए गए हैं।
Airports, metro stations और religious sites पर security tightened कर दी गई है।
Government’s Stand
Cabinet ने कहा कि भारत “zero tolerance towards terrorism” की नीति पर कायम है।
सरकार ने victims के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और emergency responders की सराहना की।


