Seraikela Job Fair 2025 (बिद्युत महतो) : जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला द्वारा बुधवार, 10 दिसंबर 2025 को नियोजनालय परिसर में एक भव्य रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में जिले के युवाओं के लिए विभिन्न निजी और औद्योगिक संस्थानों द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया संचालित की गई। कुल 15 प्रतिष्ठित कंपनियों ने मेले में भाग लिया और 217 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया।
जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेला का उद्देश्य जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि मेले में भाग लेने वाली कंपनियों में—रामकृष्ण कास्टिंग सॉल्यूशन लिमिटेड, श्याम स्टील, अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड, प्रधान कंस्ट्रक्शन, एलआईसी ऑफ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, टैलेंटनेक्सा सर्विसेज लिमिटेड, हरि ओम कास्टिंग, यूनिक सॉल्यूशन और बीएन महिंद्रा ट्रैक्टर्स सहित कई अन्य संस्थान शामिल रहे।
इन संस्थानों ने शिफ्ट इंचार्ज, बॉलिंग डाइस ऑपरेटर, विटीएल ऑपरेटर, एचएमसी ऑपरेटर, विएमसी ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, स्टोर कीपर, क्वालिटी इंस्पेक्टर, टेलिकॉलर, सेल्समेन, डिज़ाइन एवं डेवलपमेंट तकनीशियन, वेल्डर, हाउस कीपर, क्रेन ऑपरेटर और सर्विस मैकेनिक जैसे विभिन्न तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया।
उन्होंने बताया कि सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर क्षेत्र के युवाओं ने उत्साहपूर्वक रोजगार मेला में भाग लिया, जिसके आधार पर कई योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया।
जिला नियोजनालय द्वारा यह भी बताया गया कि रोजगार मेला और भर्ती शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं से अपील की कि भविष्य में होने वाले रोजगार मेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें।
रोजगार मेला में सभी प्रक्रियाएँ पूरी तरह निःशुल्क होती हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो, वाईपी श्री रवि प्रकाश सिंह, एवं नियोजनालय के कर्मियों—श्री सुरेंद्र रजक, श्री सुजीत सरदार सहित विभिन्न कंपनियों के एचआर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस रोजगार मेला ने जिले के कई युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं और आने वाले समय में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे।



