Kukru one day football tournament final : आज कूकड़ू प्रखंड अंतर्गत मां संतोषी क्लब पाण्ड्रा द्वारा 48 वा एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फाइनल मैच में पी के स्पॉटिंग के टीम ने सुकलाल स्पॉटिंग के टीम 3-1 गोल से हराकर पी के सपोर्टिंग की टीम विजेता बना ।
विजेता टीम को नगद 60 हजार की राशि तथा एक ट्राफी वही उपविजेता टीम सुखलाल स्पॉटिंग के टीम को नगद 40 हजार की राशि तथा एक ट्रॉफी तृतीय पुरस्कार के रूप में त्रिमूर्ति एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल कुकड़ु को 21 हजार तथा सालबारू फुटबॉल टीम को 21 हजार की राशि दी गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधानसभा के विधायक सबिता महतो, JLKM के केंद्रीय सचिव गोपेश महतो, जिप उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि सह झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो उपस्थित हुए साथ ही पुरुलिया गाना के सुपर हिट सिंगर कुंदन कुमार ,निरंजन महतो प्रियरंजन ,चित्तरंजन, राजीव महतो, नरोत्तम गोप,मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे।



