वहीं एक अन्य घायल का पहचान नहीं हो पाया है। घटना कि सुचना मिलते ही थाना प्रभारी बजरंग महतो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बाइक को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुटे। मिली जानकारी के अनुसार अनिल गोप अपने एक दोस्त के साथ चांडिल से मिलन चौक लौट रहा था, जहां अनियंत्रित होकर पातकुम ईचागढ़ पुल पर गीर गया, जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गया।
अनिल गोप गंभीर रूप से घायल हो गया है एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया है, एवं दोस्त का इलाज ईचागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक की हालत गंभीर है एवं एक घायल खतरे से बाहर है।



