President Droupadi Murmu Jamshedpur visit : भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के आगामी 29 दिसंबर को प्रस्तावित जमशेदपुर एवं आदित्यपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियों को समयबद्ध एवं त्रुटिरहित ढंग से पूर्ण करने के उद्देश्य से झारखंड सरकार के सचिव, वाणिज्य कर विभाग श्री अमिताभ कौशल एवं जोनल आईजी श्री मनोज कौशिक ने मंगलवार को जमशेदपुर परिसदन में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
बैठक में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी, सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम श्री पीयूष पांडेय, एसपी सरायकेला-खरसावां श्री मुकेश लुणायत सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम को पूरी सुरक्षा, सुव्यवस्था और प्रोटोकॉल के अनुरूप संपन्न कराना रहा।

सुरक्षा, यातायात और प्रोटोकॉल पर विशेष जोर
समीक्षा बैठक के दौरान सचिव एवं जोनल आईजी ने राष्ट्रपति के परिभ्रमण मार्ग की मैपिंग, यातायात प्रबंधन, मार्गों से निर्माण सामग्री एवं अवरोधों को हटाने, आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग, पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, सुरक्षा कर्मियों की ब्रिफिंग एवं रिहर्सल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही पूरे कार्यक्रम क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित करने, वीवीआईपी प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार के व्यवधान से बचने के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय पर विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम स्थलों और एयरपोर्ट का निरीक्षण
बैठक के उपरांत सचिव श्री अमिताभ कौशल एवं जोनल आईजी श्री मनोज कौशिक ने करनडीह स्थित कार्यक्रम स्थल, एनआईटी जमशेदपुर तथा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण, प्रवेश एवं निकास मार्ग, पार्किंग, मीडिया कवरेज व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां तय समय-सीमा के भीतर अचूक रूप से पूर्ण की जाएं, ताकि माननीय राष्ट्रपति का कार्यक्रम पूरी गरिमा और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।

कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान ग्रामीण एसपी श्री ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष, उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, आदित्यपुर नगर आयुक्त, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ), ट्रैफिक डीएसपी तथा सरायकेला-खरसावां जिले के अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और यातायात संबंधी वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
माननीय राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर जमशेदपुर एवं आदित्यपुर क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं और जिला प्रशासन इसे एक ऐतिहासिक एवं सफल आयोजन बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।



