आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो व पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव ने परिजनों से की मुलाकात
AJSU Party leaders tribute – कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के ईचाडीह व बांदाविर गांव के मतगणना से लौट रहे जेवीएम के चार कार्यकर्ताओं को राजनीतिक रंजिश में हत्या हो चुके शहीदों के मुर्तियों पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो एवं पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने माल्यार्पन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं उन्होंने शहीदों के परिजनों से मिलकर कुशल क्षेम जाना ।
मालुम हो कि 23 दिसंबर 2009 को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन जेवीएम के तत्कालीन विधायक अरविंद कुमार सिंह के समर्थक सरायकेला से कुकड़ू लौटने के दौरान राजनीतिक रंजिश में हत्या कर दिया गया था, जिसमें ईचाडीह गांव के कालीपद कुमार, डॉ. धनंजय कुमार, चित्तरंजन कुमार तथा बांदाविर निवासी रामप्रसाद महतो शहीद हो गए थे।
इस अवसर पर चारों दिवंगतों की 16वीं पुण्यतिथि पर उनकी मुर्तियों पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विचारों की भिन्नता स्वाभाविक है, लेकिन मतभेद के कारण मनभेद और हिंसा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने ईचागढ़ वासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी नेता या राजनीतिक दल के मतभेद के कारण आपसी सौहार्द बिगाड़ना उचित नहीं है।
पार्टी अलग-अलग हो सकती है, लेकिन सभी का साझा लक्ष्य ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास और क्षेत्र की खुशहाली होनी चाहिए।वहीं कार्यक्रम में मौजूद पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को एकजुट होकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि घटना को याद कर आज भी लोग गमगीन हो जाते हैं।कार्यक्रम में ईचाडीह के ग्राम प्रधान रघुबर कुमार, आजसू पार्टी के कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, डॉ. मनोज कुमार,वार्ड सदस्य सानू कुमार, सुनील महतो, सरत कुमार,मनोज कुमार, विष्णु कुमार, बबलू महतो समेत सैकड़ों ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित थे।



