Ichagarh Peace Committee Meeting – ईचागढ़ थाना परिसर में शुक्रवार को अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक किया गया। बैठक में नया वर्ष 2026 का जश्न शांति पूर्ण माहौल में मनाने एवं मकर संक्रांति को लेकर विशेष चर्चा किया गया। बैठक में बीडीओ एकता वर्मा, थाना प्रभारी बजरंग महतो,पंचायत प्रतिनिधि, शांति समिति के सदस्य एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नया वर्ष का जश्न सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया जाय, ताकि खुशी साल भर बना रहे।
उन्होंने कहा कि पीकनीक स्थलों पर शराब का सेवन नहीं करें एवं हुड़दंगियों और गहरे पानी में जाने से बचें। उन्होंने अवैध शराब बेचने वालों का सुचना देने, हुड़दंगियों व असमाजिक गतिविधियों का सुचना देने का भी सदस्यों से अपील किया। उन्होंने कहा कि बीना हेलमेट,शराब पीकर वाहन चलाने व बाइक स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।उन्होंने कहा कि अफीम खेती के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्य किसानों को जागरूक कर वैकल्पिक खेती के लिए प्रेरित करने में सहयोग करें।

वहीं अंचलाधिकारी एवं बीडीओ ने कहा कि नया वर्ष में पीकनीक स्थलों पर हुड़दंगियों व शराबियों पर विशेष नजर रखा जाएगा। मकर व टुसु मेला,हाट बाजारों में विशेष निगरानी रखने एवं समय पर अनैतिक गतिविधियों का सुचना देने का अपील किया। मौके पर एस आई विश्वजीत तिवारी, एएसआई धनंजय शर्मा, पीएलवी कार्तिक गोप,मुखिया राखोहरी सिंह मुण्डा, बीपीन सिंह मुण्डा, गंगामनी देवी,मेनका सिंह मुण्डा, दिनेश उरांव, विश्वनाथ उरांव, अनिल सिन्हा, पंचानन पातर, अमित सिन्हा, मुरलीधर मिश्रा,रायुफ अंसारी, छुटु घोष, अमुल्य प्रामाणिक,ललीत घोष आदि उपस्थित थे।



