AISF Environmental Awareness — ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (AISF) की ओर से आज एलबीएसएम कॉलेज परिसर में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्रों में जागरूकता फैलाना और हरियाली को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य श्री अशोक कुमार झा, प्रोफेसर मौसमी मैडम, सचित मैडम, संजीव मुर्मू एवं दीपांजे सर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण कर की गई, जिसके बाद पर्यावरण एवं छात्रों की भूमिका पर विचार साझा किए गए।

एलबीएसएम कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष सोनू कुमार साहू ने इस अवसर पर कहा, “ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन हमेशा से छात्रों के हित में कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। वातावरण को संरक्षित रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, खासकर छात्रों की।”
इस कार्यक्रम में संदीप कौर, अजीत कुमार, ज्योति कुमारी, स्मिता राय, सागर कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी वृक्षारोपण में भाग लिया।