Sai Aman Play School (प्रकाश कुमार गुप्ता) : सदर बाजार माहुरी भवन स्थित साईं अमन वेलफेयर सोसाइटी संचालित साईं अमन प्ले स्कूल में वार्षिक खेलकूद में भाग लिए नन्हे मुन्ने बच्चों को आज पुरस्कृत की गई ,इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका बोनोलता घोष ने कहा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में जो भी बच्चे शामिल हुए थे उन सभी नन्हे मुन्ने बच्चों को पुरस्कृत की गई , पुरस्कार वितरण में बोनोलता घोष,श्वेता कर्मकार ,अंकिता कुमारी,इसीका चक्रवर्ती के हाथों से बच्चों को पुरस्कार दिया गया।

