Sitaram Rungta Death Anniversary (प्रकाश कुमार गुप्ता) : शहर के प्रथम नगर पार्षद अध्यक्ष, वरिष्ठ उद्योगपति और समाजसेवी स्वर्गीय सीताराम जी रुंगटा की 31वीं पुण्यतिथि पर आज सदर बाजार स्थित रूंगटा हाउस में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके छोटे पुत्र व रूंगटा ग्रुप के निदेशक मुकुंद रूंगटा सहित कंपनी के सभी वरीय पदाधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
श्रद्धांजलि समारोह में स्व. रुंगटा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। वक्ताओं ने उनके योगदानों को याद करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने नगर के विकास और सामाजिक upliftment में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुकुंद रूंगटा ने इस अवसर पर कहा, “पिताजी का जीवन सेवा, समर्पण और अनुशासन का प्रतीक था। हम उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज और उद्योग के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते रहेंगे।”
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। कार्यक्रम भावुकता और आदर के वातावरण में संपन्न हुआ।