Bagbera Rural Water Supply Scheme Protest : बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने 11 जनवरी को बागबेड़ा रामनगर स्थित हनुमान मंदिर चौक पर एक दिवसीय धरने का आह्वान किया है। यह धरना बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने के लिए होगा। सुबोध झा ने बागबेड़ा के विभिन्न बस्तियों में आयोजित बैठकों में ग्रामवासियों को धरने में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
सुबोध झा ने आरोप लगाया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों द्वारा बार-बार झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं, जिससे बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना में कोई प्रगति नहीं हो पा रही है। झा ने कहा कि इस योजना को लेकर पहले भी झारखंड हाई कोर्ट में बागबेड़ा महानगर विकास समिति की ओर से जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना और बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना दोनों के लिए आदेश जारी किया गया था।
कोर्ट के आदेश पर, भारत सरकार के जल जीवन मिशन के तहत झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा दोनों योजनाओं के लिए टेंडर जारी किए गए थे। विभाग ने कोर्ट को लिखित में यह वादा किया था कि 15 महीने के भीतर घर-घर पानी पहुंचाने की योजना पूरी की जाएगी। झा ने बताया कि इस वादे को निभाने के लिए 26 जुलाई 2024 तक का समय दिया गया था। हालांकि, आज तक इस वादे को पूरा नहीं किया गया है।
कंपनियों पर आरोप और सरकारी फंड आवंटन:
सुबोध झा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना में 237 करोड़ रुपए का गमन हुआ है। इस संबंध में बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने दिल्ली तक पदयात्रा की, ताकि इस योजना को समय पर पूरा किया जा सके। इसके बाद भी, झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने झूठे लिखित आश्वासन देकर आंदोलन स्थगित करवाया।
हालांकि, अब इस योजना को पूरा करने के लिए सरकार ने पुनः फंड आवंटित किया है। बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 50 करोड़ 58 लाख रुपये का आवंटन हुआ है। वहीं, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट के लिए एक करोड़ 88 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
झा ने आरोप लगाया कि प्रीति एंटरप्राइजेज और एस एन सिंह की कंपनियों को कम भुगतान किया गया है, जिससे परियोजना के कार्य में देरी हो रही है। पेयजल विभाग का 26 जुलाई 2024 तक घर-घर पानी देने का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है।
11 जनवरी को होगा एक दिवसीय धरना:
इस संकट के समाधान के लिए 11 जनवरी को बागबेड़ा रामनगर हनुमान मंदिर चौक पर एकदिवसीय धरना आयोजित किया जाएगा। धरने में उपस्थित लोगों से आगे की आंदोलन की घोषणा भी की जाएगी। सुबोध झा ने बागबेड़ा के रामनगर ग्वाला पट्टी, गांधीनगर शाखा मैदान, हर गुड्डू प्रेम कुंज के पास, बागबेड़ा नया बस्ती थाना के पास आदि विभिन्न बस्तियों में बैठकें कीं, जहां ग्रामवासियों ने धरने में भाग लेने का आश्वासन दिया।
बैठकों में बागबेड़ा महानगर विकास समिति के कई प्रमुख सदस्य शामिल थे, जिनमें विनोद कुमार राम (संयोजक), पवित्र पांडे (महिला मोर्चा की संयोजक), राजकुमार ओझा, सूरज ओझा, सावित्री देवी, मीना यादव, सुनीता पात्रो, रेनू यादव, रेनू शर्मा, लखविंदर मुर्मू, विनोद महतो, अनिल प्रजापति, संगीता बाई, राजीव चौधरी, मिलन तिवारी, अशोक गुप्ता, निरंजन राय, विनय कुमार सिंह, अखिलेश प्रसाद, मिथिलेश कुमार, दिग्विजय कुमार और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
सुबोध झा ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को पूरा नहीं किया जाता और घर-घर पानी नहीं पहुंचता।